कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये आगे आया आर्य समाज
प्रधानमंत्री कोविड केयर फंड में आर्य समाज मऊ एवम समाज द्वारा संचालित विद्यालय की तरफ से 51000/- रुपये का चेक जिलाधिकारी महोदय को प्रदान किया गया, ताकि कोरोना वायरस से पीड़ित और लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद की जा सके, इस खास मौके पर अजय आर्य साथ में सहसंयोजक प्रशांत रत्नम सिंह , सुमित राय ,उदय प्रताप एवम प्रतीक जायसवाल मौजूद रहे.
आर्य समाज ऐसे कई मौकों पर देश की मदद करता रहा है.

