हैदराबाद में मनाया गया अरशद जमाल की जीत का जश्न
मऊ नगर पालिका परिषद के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले जनाब अरशद जमाल की जीत का जश्न जहा पूरा मऊ मना रहा है वही मऊ से 1700 किलो मीटर दूर हैदराबाद शहर में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मऊ के छात्र छात्राओं ने भी अरशद जमाल की तस्वीर के सामने केक काट कर अपनी खुशी का इज़हार किया।अपनी पढ़ाई की वजह से घर से दूर रहने वाले इन छात्र छात्राओं को जहां वोट न दे पाने का मलाल है वही उन्हें इस बात की खुशी है कि मऊ की आवाम ने तालीम के फरोग और स्टूडेंट्स की परेशानियों के हल के लिए 24 /7 मौजूद रहने वाले इंसान को ऐतिहासिक जीत के साथ मऊ का चेयरमैन बनाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मासूम अली,शबाना मोअज्जम, आसिफ़,तरन्नुम कौसर, ज़ैद, सना, फ़हमीदा,दानिश, इरम रहमान, काशिफ ,मुसर्रत , शहबाज, आमेना,नरगिस, माहेनाज अब्दुर्रहमान, अरसिया,जियाउल्लाह, नवेद इत्यादि मौजूद रहे।