Manchester City: अपना मऊ के कैमरे से देखें मैनचेस्टर की शानदार तस्वीरें
Manchester City: apna mau वेबसाइट की टीम इन दिनों ब्रिटेन के औद्योगिक शहर मैनचेस्टर में है.
और वहां से हमारी टीम मैनचेस्टर के ऐतिहासिक जगहों से आपको रूबरू कराएगी.
आपको हर उन जगहों पर ले जाएगी जिसकी कहानी वहां के इतिहास में दर्ज है.
इस कड़ी की शुरूआत हम ‘The Science and Industry Museum’ मैनचेस्टर ( विज्ञान और उद्योग संग्रहालय से रूबरू कराएंगे.
सबसे पहले हम आपको बता दे कि ‘द साइंस एंड इंडस्ट्री म्यूजियम’ उस आइडिया को समर्पित है.
जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया…क्योंकि यहीं वो जगह है जहां से औद्योगिक क्रांति की शुरूआत हुई थी.
और तब से लेकर आज तक ये जगह पूरी दुनिया के बेहद खास है.
आइये अब आपको इस Museum की तस्वीरें दिखाते हैं. जिसको देखकर आपको इसकी महानता का अंदाजा खुद ब खुद लग जाएगा.

