अपना जिला

विश्व हृदय दिवस पर रोटरी क्लब व शारदा नारायन हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क शिविर

■ दुनिया में बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा : डा0 संजय सिंह
मऊ। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मऊ और शारदा नारायन हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को नगर के शारदा नारायन हास्पिटल में निःशुल्क जाॅच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 128 लोगो का शुगर, ब्लड प्रेशर, ई0सी0जी0, ईको, साॅस कि जाॅच किया तथा निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शारदा नारायन हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 संजय सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 एकिका सिंह, क्रिटिकल केयर स्पेस्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह द्वारा फिता काट कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि 29 सितंबर का दिन विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हृदय मनुष्य शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है। आज के इस दौर में लोगों को हार्ट संबंधी कई बीमारियां हो रही हैं, भारत में 25 साल से लेकर 60 साल तक के आयुवर्ग के लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। दोनों चेस्ट में दर्द होना. छाती भारी होना, जबड़ों तक दर्द का पहुंचना, खासकर नीचे वाले जबड़े में, दो कदम चलने पर छाती भारी हो जाना, तेज पसीना निकलना और घबराहट हो तो ऐसे दर्द को सीरियसली लेना चाहिए, ऐसे दर्द में जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए। अक्सर देखा गया है कि हमारे खान-पान के कारण हृदय को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है, इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारी खराब दिनचर्या का भी होता है, प्रत्येक व्यक्ति को सुबह के समय अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज करनी चाहिए वहीं तेल और फैट युक्त खाद्य पदार्थों से दूरी बनानी चाहिए, वहीं आज के समय में बढ़ रहे खराब खान पान और धूम्रपान के मामले दिल से संबंधित बिमारियों को जन्म दे रहे हैं। इस अवसर पर डा0 राहुल कुमार,डा0 रूपेश सिंह, डा0 गौतम कुमार,डा0 सतीश, डा0 गुलाम, गौरव, मनीष, हामिद, आलोक आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *