टैक्स बार मऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया शपथ

● अध्यक्ष पद पर दीनानाथ साह, मंत्री अमरेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह वट अलाउद्दीन बादशाह आदि समेत ने लिया शपथ
मऊ। वाणिज्य कर कार्यालय मऊ के प्रांगण में दिनांक 13-09-2021 दिन सोमवार को टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद हेतु दीनानाथ शाह महामंत्री अमरेश सिंह जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं अलाउद्दीन बादशाह सहित विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों ने शपथ लिया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने बार बेंच के बीच आपसी सामंजस्य बनाने का संकल्प लिया साथ ही अधिवक्ता हितों में कार्य करने का आह्वान किया गया।


यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद तय्यब पालकी और शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह वाणिज्य कर कार्यालय के रमेश कुमार यादव डिप्टी कमिश्नर राम आशीष मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर आदि अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया, यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए नगर पालिका हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है उन्होंने घोषणा की है कि टैक्स बार कार्यालय के सामने इंटरलॉकिंग की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि वाहन आदि अच्छी तरीके से खड़ा किया जा सके साथ ही कभी भी नगर पालिका का सहयोग अधिवक्ता ले सकते हैं उन्होंने कहा कि अधिवक्ता टैक्स ही नहीं जमा करता है बल्कि अपने मुवक्किल की समस्याओं का निराकरण भी करता है जिससे उसकी दुश्वारियां कम हो जाती हैं उन्होंने कहा कि आज बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाने की जरूरत है तभी सकारात्मक रूप से विकास संभव है रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए सदैव शारदा नारायण हॉस्पिटल सहयोग में खड़ा मिलेगा जब भी कभी जरूरत होगी तो हम पीछे नहीं रहेंगे यथासंभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे श्री सिंह ने कहा कि जब कभी बाहर की ओर से किसी के लिए सिफारिश आएगी तो उसकी हर संभव मदद की जाएगी हाई कोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि अधिवक्ता सिर्फ अधिवक्ता होता है सब का रजिस्ट्रेशन एक जगह से होता है ।
दीवानी कचहरी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र राय ने भी अधिवक्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया जबकि बार के महामंत्री हरिद्वार राय ने कहा कि बार और बेंच के बीच बहुत ठोस रिश्ता होना चाहिए क्योंकि अधिकारी पिता तुल्य और अधिवक्ता पुत्र तुल्य होना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं के खिलाफ कहीं भी कोई बात होगी तो इसके लिए 3000 अधिवक्ताओं का समुदाय संघर्ष करने के लिए तैयार है इसलिए अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने अध्यक्षता किया जबकि संचालन पूर्व अध्यक्ष शब्बीरअहमद ने किया।
इस दौरान एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने एक समूह में उपस्थित टैक्स बार एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष दीनानाथ , महामंत्री अमरेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप सिंह एवं अलाउद्दीन बादशाह, ज्वाइंट सेक्रेट्री अनंत कुमार वर्मा गोपाल चौधरी एवं जावेद अख्तर को शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल सिंह, एजाज अहमद, सुबाष चंद्र यादव, राहुल यादव व विपुल सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
