मऊ के महिला अस्पताल कैम्पस से आल्टो कार से दो उच्चके बैग लेकर फरार, सीसी फुटेज में दिखे चोर

( आनन्द कुमार )
मऊ। जिला महिला अस्पताल में टीवी क्लिनिक केंद्र में डी. फार्मा ट्रेनिंग का फार्म जमा करने आए युवक की आल्टो कार से दो उच्चकों ने 9 हजार 3 सौ रूपये नगदी, चेक बुक, पैन कार्ड, अंकपत्र व आवश्यक कागजात सहित दो बैग दिनदहाड़े गायब कर दिया। मामला सीसी कैमरे में कैद होने के बाद चोरों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक तिलई बुजुर्ग निवासी राजकुमार पुत्र शिवनाथ ग्राम कुछ काम से मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे टीबी क्लिनिक में डी. फार्मा ट्रेनिंग का फार्म जमा करने आये थे। वे अपना कार लाक करके टीबी कार्यालय में अपने काम से चला गया। कार्य करके आया तो देखा कि कार में रखा बैग गायब है। वे घटना के बाद अवाक रह गया और इधर-उधर बैग को खोजने लगा लेकिन नहीं मिला, तभी किसी ने सुझाव दिया कि विभाग में लगे सीसी कैमरे में देख लिजिए। जब सीसी कैमरे में देखा गया तो दो व्यक्तियों की पूरी जालसाजी और चोरी सामने आयी।
सीसी कैमरे में जब देखा गया तो दो अज्ञात चोर कार के आस-पास भटक रहे हैं। उसमें से एक चोर कार खोल कर चेक करता है, फिर छोड़ देता है, दूसरा चेक इधर-उधर टहलते हुए उसे इशारे में सब बताता और समझाता रहता है और बड़े चोर का इशारा पाते ही छोटा चोर कार से दोनों दो बैग लेकर चंपत हो जाता है। जब युवक अपने कार में वापस आया तो घटना की जानकारी पीड़ित को जब हुई तब हुई जब वह आकर देखा कि कार में रखे दोनों बैग गायब है टीवी क्लिक लगे में सीसी कैमरे को जब खंगाला गया तो देखा गया कि कैसे एक व्यक्ति आकर पहले कार्य की निगरानी कर रहा है और वह दूसरे व्यक्ति को चोरी का रास्ता साफ है करने का इशारा कर रहा है और दोनों अपनी इशारे बाजी में बड़े सावधानी के साथ आल्टो कार की पिछली सीट पर रखें बैग को उड़ा देता है और चोरी करने वाला युवक बैग लेकर चलता बनता है फिर धीरे-धीरे दूसरा व्यक्ति उसके पीछे-पीछे लोक निर्माण विभाग के पीछे के रास्ते से निकल जाता है। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि कार के पास लोगों का आवागमन काफी ज्यादा है और कुछ ही दूरी में टीबी क्लिनिक के पोर्च में भारी संख्या में लोग खड़े हैं। ऐसे में चोर चोरी को इतनी हिम्मत के साथ अंजाम दे रहा है कि क्या कहना। पीड़ित राजकुमार का कहना है कि कार में दो बैग को चोरों ने उड़ा दिया जिसमें ₹9300 नगद तथा बैंक चेक बुक पासबुक एटीएम कार्ड एवं एक व्यक्ति का हाई स्कूल का अंकपत्र प्रमाण पत्र आदि अन्य कागजात रखे थे। उसने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है।