अपना जिला

रोटरी क्लब ने थारू बस्ती में सहभोज संग बांटा उपहार जगमग हुआ त्यौहार, हुई स्वास्थ्य जाँच

रोटरी क्लब, मऊ द्वारा दिये गये स्कूल बैग के साथ थारू बस्ती के बच्चे

मऊ। समाज की मुख्यधारा से दूर नगर के थारू बस्ती में दीपावली के दिन रोटरी क्लब, मऊ द्वारा समाज के अति गरीब लोगों के सहभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 विद्यार्थियों को बैग व मिष्ठान का वितरण करने के साथ 147 रोगियों की जाँच, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक डा संजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व पर उपेक्षित जनजाति के बीच आयोजन का ध्येय सामाजिक समरसता पैदा करना है। रोटरी क्लब गाँव के रुप में वर्ष भर तक बस्ती के स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास सहित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने कहा कि रोटरी द्वारा दीपोत्सव पर मलीन बस्ती में आयोजन करना क्लब की सार्थक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इससे गरीब लोगों के बीच पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है। रोटरी सचिव सचिंद्र सिंह, डा सुजीत सिंह, डा. ज्ञानेंद्र सिंह, समाजसेवी प्रतीक जायसवाल, समाजसेवी पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य जाँच के साथ बच्चों को मिष्ठान व बैग का वितरण किया। आयोजन में अमन प्रताप सिंह, सागर सिंह, रोहित यादव, वैभव प्रताप सिंह, अभिनव सिंह, श्रवण थारू, हामिद, प्रदीप, रामराज आदि ने सक्रिय अवदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *