किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट, सीमा विवाद को लेकर हुई घटना, थाने में पड़ी तहरीर

मऊ। अक्सर आपने सुना होगा कि कहीं कोई घटना घट जाए, या मारपीट, या हत्या, लूट हो जाए तो पुलिस सीमा विवाद को लेकर वहां पर कार्यवाही करने में आपस में घंटों माथापच्ची करती है। लेकिन यह जो घटना घटी है वह किन्नरों के आपस में सीमा विवाद को लेकर है। दो गुटों में बंटें किन्नर आपस में यह दावा कर रहे हैं कि उक्त एरिया उनका है, जबकि दूसरा समुदाय का दावा है कि उक्त एरिया उसका है। इसी मामले को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भीड़ गये, गाली गुप्ता, लाठी डण्डा के साथ बात थाने की चौखट तकजा पंहुची।मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर तिलसवां गांव में मंगलवार की देर सायं एक परिवार में कंचन किन्नर, आशा किन्नर, निवासी चिरैयाकोट थाना चिरैयाकोट के रहने वाली अपने साथियों के साथ मांगलिक कार्यक्रम के दौरान पंहुचे थे, तभी वहाँ अचानक उन्हीं के समुदाय की सोनाली किन्नर, खुश्बू किन्नर, ज्योति किन्नर, सोनाली किन्नर, किरन किन्नर, गुड़िया किन्नर समेत लगभग एक दर्जन लोग निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला के लोग आ धमके। दोनों पक्षों में अपने अपने एरिया को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे, नौबत मारपीट, लाठी डण्डा व गाली गलौज तक आ पंहुचा। मामले में बीच-बचाव करने प्रियंका किन्नर आई तो उसे भी एक पक्ष मारने पीटने लगे साथ में उसे भी जान से मारने की धमकी दी। चिरैयाकोट के किन्नरों ने आरोप लगाया कि मऊ से आए और जबरन उन्हें मारने-पीटने लगे। कहा कि मामले का तहरीर थाना मुहम्मदाबाद गोहना में दर्ज कराई है। वही उनके वकील गोपाल निषाद ने बताया कि मारपीट में आये कुछ लोगो को नामजद तहरीर दे दिया गया है। मामला सीमा विवाद को लेकर बताया जाता है।