25 करोड़ ओम नमः शिवाय मंत्र जप व रुद्राभिषेक का मऊ में आयोजन 19 को
मऊ। दिव्य प्रेम सेवा मिशन मऊ इकाई के तत्वावधान में 19 मार्च 2023 को नगर के पुरानी तहसील स्थित आर एस पैलेस के सभागार में एक दिवसीय शिव अवतरण विशेष रुद्राभिषेक साधना सत्र का आयोजन सायं काल 4 बजे से किया गया है। इस आयोजन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम भैया आ रहे हैं।
कार्यक्रम को वृहद रूप से संपन्न बनाने के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगे हुए हैं। इस संदर्भ में मिशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य वैराग्य वर्धन दूबे ने बताया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के 10 सूत्र अनुपालन करने के लिए शिव साधक कार्यक्रम में पधार रहे हैं। उन्हें ओम नमः शिवाय मंत्र के जप को अपने जीवन कैसे आत्मसात करें बताया और सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम भैया का हरिद्वार से सानिध्य प्राप्त होना तय है। उन्होंने कहा कि यह मऊ के लिए गौरव की बात है कि हम लोग 25 करोड़ ओम नमः शिवाय मंत्र जप व रुद्राभिषेक के कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी के लोग इस आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए लगे हुए हैं। बड़ी संख्या में भक्त इसमें शामिल होने के लिए जुड़ रहे हैं। उन्होंने 19 मार्च को कार्यक्रम के दिन सभी शिव साधकों से पीले वस्त्र में समय से आने की अपील की।