अपना जिला

समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण निमित्त भाजपा समर्पित : प्रभुनाथ चौहान

मऊ। विकास की किरण से अछूते समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार समर्पित है। उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के डिप्टी चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान ने अपने स्वागत समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा। श्री चौहान ने कहाकि आजादी के 70 वर्ष बाद भी अभी काफी बड़ी जमात उन लोगों की खड़ी है जहां विकास की किरण अभी तक पहुंच नहीं सकी है ऐसे में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़े अति पिछड़ों के साथ ही सभी वर्गों के उपेक्षित लोगों के कल्याण निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रभुनाथ चौहान के सम्मान समारोह के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह व थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी सेक्रेटरी रवि ख़ुशवानी का सम्मान किया गया।
गौरतलब हो कि प्रभुनाथ चौहान का स्वागत औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया। प्रवीण गुप्ता ने कहाकि प्रभुनाथ चौहान जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं जो बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक राजनीति में कार्यकर्ताओं की बात रखते रहे। श्री चौहान ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया भाजपा में आम कार्यकर्ता भी फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह, संजीव जायसवाल ‘डिंपल’, राकेश कुमार तिवारी, संतोष चौहान, तेजप्रताप, एडवोकेट अजय सिंह, लालबहादुर जायसवाल, संजय सिंह, अनमोल राय, कन्हैया लाल, हंसराज प्रसाद, प्रतीक जायसवाल, सुनील दुबे सोनू, अनिल कुमार पांडेय, मनीष सोनी, सुधीर पाण्डेय, पीयूष जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *