मंत्री जी जो हार पहनाएँ हैं, उस हार का लाज रखिएगा
@ आनन्द कुमार…
मंत्री जी वैसे तो आप हमारा स्वागत कर रहे हैं लेकिन नंदी शेड में मैं आपकी सम्पूर्ण 🐄 की तरफ़ से स्वागत करती हूँ। मंत्री जी, जो तस्वीर आपको आज दिख रही वास्तव में गौशालाओं की वह तस्वीर है नहीं! मेरे हालात देख कर भी आप मेरा आकलन कर सकते हैं? मंत्री जी आया करिए अक्सर! मंत्री जी वैसे तो आपको प्रभारी मंत्री का नया दायित्व सौंपा गया है। मऊ को और मऊ के लोगों को आपको समझने में थोड़ा वक्त लगेगा! लेकिन मंत्री जी हम बेजुबानों को आपको क्या समझना है आप तो जानते ही हैं हम लोग की भूख क्या है! इसलिए मंत्री जी आपसे निवेदन है कि हम लोगों के पेट का ख़्याल रखिएगा! मुख्यमंत्री योगी जी भी यही चाहते हैं लेकिन हम लोगों के ख़्याल में लगे लोग कभी कभी ख्याली पुलाव पका देते और आपको तो पता है अपना पेट चारा और भूसा से भरता है! मंत्री जी जो हार पहनाएँ हैं, उस हार का लाज रखिएगा 🙏
आपकी 🐄