चर्चा में

अमित शाह – ‘7 वर्षों में नॉर्थईस्ट की विकास यात्रा पिछले 70 सालों की तुलना में बहुत आगे’

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिलांग में उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (North Eastern Space Applications Centre-NESAC) के बहुउद्देयशीय सम्मेलन केंद्र और प्रदर्शनी सुविधा का शिलान्यास किया

Amit Shah lays the foundation stone for the Multipurpose Convention Center and Exhibition Facility of the North Eastern Space Applications Center (NESAC) in Shillong

एनईसैक सोसाइटी के अध्यक्ष अमित शाह ने अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र के संचालन संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की
 
एक अन्य बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा और विकास की गहन समीक्षा की

गृह मंत्री  ने कहा वर्ष 2014 में श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विगत 7 वर्षों में नॉर्थईस्ट की विकास यात्रा पिछले 70 सालों में हुए विकास की तुलना में बहुत आगे है
 
नरेंद्र मोदी ने रेल कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, पोर्ट कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ आईटी की कनेक्टिविटी से भी नॉर्थ-ईस्ट को जोड़ने का काम किया
 
 इन 8 राज्यों के समूह को माननीय प्रधानमंत्री जी अष्टलक्ष्मी कहते हैं और आज सभी आठों राज्‍य परस्पर और भारत सरकार के सहयोग से विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहे हैं
 
केन्द्रीय गृह मंत्री ने जनवरी में एनईसैक बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ प्रबंधन के लिए एनईसैक का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था, आज की बैठक में उन्हें बताया गया कि इस संबंध में 110 परियोजनाओं का प्रारूप तैयार किया गया है
 
 अमित शाह ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्वोत्तर को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए बड़े बड़े तालाबों में जल संचय करने का निर्देश दिया
 
पहले पूर्वोत्तर में घुसपैठ, आतंक और भ्रष्टाचार की बात होती थी लेकिन आज विकास, कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट की चर्चा होती है
 
मोदी जी के नेतृत्‍व में नार्थ-ईस्‍ट के दशकों से परेशान करने वाले मुद्दों का हल निकाला गया है जिसमें बांग्लादेश से सीमा विवाद, एनएलएफटी से समझौता तथा ब्रू-शरणार्थियों की त्रिपुरा और मिजोरम की समस्याएं तथा बोडो शांति समझौता हुआ
 
उत्तर-पूर्व की सभी जटिल समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Amit Shah lays the foundation stone for the Multipurpose Convention Center and Exhibition Facility of the North Eastern Space Applications Center (NESAC) in Shillong

तथा हर राज्य की सीमाओं का आंतरिक विवाद, मणिपुर तथा नागालैंड के उग्रवादी गुटों को आत्मसमर्पण कराकर मुख्‍य धारा में शामित करना हम सब का सामूहिक उद्देश्य और सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए
 
ड्रग फ्री और टेररिज्म फ्री और विकसित नॉर्थईस्ट बनाने में एनईसैक की भूमिका अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होगी
 
एनईसैक सोसाइटी के माध्यम से हमारी योजनाओं को वैज्ञानिक आधार मिल सकता है और इनकी नींव पर उत्तर-पूर्व को विकसित करना है
 
गृह मंत्रालय और NESAC के कॉरडिनेशन से बाढ़ प्रबंधन के लिए सिंगल विंडो बनाया जाएगा जिससे समय पर राज्यों को आपदा की जानकारी मिल सके
 
अमित शाह ने आश्वस्त किया कि उत्तर-पूर्व के लिए बजट की कोई सीमा नहीं है किंतु खर्च का प्रॉपर यूटिलाइजेशन होना चाहिए, यदि परिणाम मिलते हैं तो भारत सरकार को इन्वेस्टमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं
 
आपदा प्रबंधन और एनईसैक के बीच में एक कोआर्डिनेशन हो जिससे बिजली गिरने की चेतावनी भी लगभग 36 घंटे पहले मिल सकती है
 
कोरोना काल ने विश्व को झकझोर कर रख दिया और पूरी मानव जाति के सामने बहुत बड़ा खतरा बन कर आई ऐसे समय में भी भारत सरकार की प्राथमिकता नॉर्थईस्ट रही है

Amit Shah lays the foundation stone for the Multipurpose Convention Center and Exhibition Facility of the North Eastern Space Applications Center (NESAC) in Shillong


 
वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन या दवाइयां भेजनी हों सभी में नॉर्थ-ईस्ट को प्राथमिकता दी गई, वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में भी उत्तर-पूर्व को प्राथमिकता दी जा रही है
 
कुछ राज्यों में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है और यदि पॉजिटिविटी रेट बढ़ता भी है तो थकना नहीं चाहिए और टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाकर इसको कम से कम रेट पर ले जाने का प्रयास होना चाहिए
 
मणिपुर की बेटी मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक मे वेट्लिफ़्टिंग के 49 किलोग्राम वर्ग में भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व की बात है
 
केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने आज शिलांग में उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (North Eastern Space Applications Centre-NESAC) के बहुउद्देयशीय सम्मेलन केंद्र और प्रदर्शनी सुविधा का शिलान्यास किया। एनईसैक सोसाइटी के अध्यक्ष अमित शाह ने अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र के संचालन संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। केन्द्रीय गृह मंत्री ने एक अन्य बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा और विकास की  गहन समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *