चर्चा में

अमित शाह ने दिया भाजपा को ₹1000 का दान

■ भाजपा के शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की किया अपील

( आनन्द कुमार )

देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने फेसबुक पेज पर भारतीय जनता पार्टी को डोनेशन देते हुए एक रशीद शेयर किया है और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के लिए दान देने की अपील की है। श्री शाह ₹1000 का दान 25 दिसंबर 2021 को पार्टी को देते हुए लोगों से अपील किए हैं कि वे अपने तरफ से भाजपा को दान दें।

गृहमंत्री अमित शाह ने दान देने के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि…

भाजपा को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नए भारत की दिशा में एक अहम योगदान है।
आप NaMo App के ‘डोनेशन मॉड्यूल’ के माध्यम से पार्टी को अपना डोनेशन दे सकते हैं।
मैं Bharatiya Janata Party (BJP) के सभी शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।

25 दिसंबर को अमित शाह द्वारा दान देने के बाद अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर किए गए अपील के बाद उनके समर्थक उसे सकरात्मक रूप से स्वीकार करते हुए काफी तवज्जो दे रहे हैं इसके अलावा वही कुछ विरोधी तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं।

अमित शाह के फेसबुक पेज पर जाने के लिए नीचे लिंक को ओपन करें या देखें

https://www.facebook.com/529977907043622/posts/6768653243176026/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *