पुण्य स्मरण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा का एमएलसी एके शर्मा ने किया अनावरण

मऊ। नगर के सदर तहसील में वर्षों से पढ़ें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सोमवार को विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस एके शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। कई दलों की सरकार और कई मुख्यमंत्री बीत जाने के बाद भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा कई बरसों से तहसील परिसर के किनारे धूल फांक रही थी। यहां तक की इस मूर्ति का सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह और विजय सिंह तथा एडवोकेट ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने जब इस मामले को सोशल मीडिया पर डाला तो मामले को गंभीरता से लेते हुए आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन ने इसको लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल से बात की तथा जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को शीघ्र मूर्ति स्थापना हेतु आदेशित कर कार्य शुभारंभ करने को कहा, पालिका परिषद द्वारा शीघ्र ही इसके निर्माण के लिए काम किया गया और वह दिन वर्ष 2022 के पहले सोमवार को आ गया जब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सदर तहसील परिसर में उचित सम्मान मिला और उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण मऊ जनपद के मूल निवासी और एमएलसी एके शर्मा द्वारा किया।
एमएलसी एके शर्मा ने ने मूर्ति अनावरण के पश्चात इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा की यह मेरा सौभाग्य है की मुझे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान व्यक्ति के मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य मिला।


उन्होंने कहा कि डा0 मुखर्जी आजाद भारत के ऐसे राजनेता थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। डा0 मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी और दूरदर्शी व्यक्तित्व के राजनेता थे। बंगाल पंजाब तथा कश्मीर के भारत के विलय को लेकर डा0 मुखर्जी की भूमिका अत्यंत सराहनीय तथा अनुकरणीय है।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदा प्रेरणा लेते रहते हैं। हमारे संस्कार और संस्कृति में राष्ट्रवाद कुट-कुट कर भरा है यह सब डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महामनिषियों की छत्रछाया और प्रेरणा का ही असर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. अमित सिंह बंसल, मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा, बजरंगी सिंह बज्जू, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय, डा. सीता राय, अशोक कुमार सिंह, योगेंद्र राय, गनेश सिंह, नीरज राही सहित जिले के शीर्ष अधिकारियों सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *