मऊ के मुंशीपुरा पुल पर टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस
मऊ जिले मुंशीपुरा ओवर ब्रिज पर दो सरकारी बसों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई…इन बसों में कुम्भ से लौट रहे यात्री भी सवार थे…दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गएं…जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया…मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई…बस अंबेडकर डिपो और बलिया डिपो की थी…शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ हादसा