75 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, मिलावटी सामग्री व बनाने के उपकरण के साथ 5 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 13/14.10.17 रात्रि जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोझी में विद्युत यादव के ईट भट्टे पर चौकी प्रभारी बोझी एवं थाना घोसी की पुलिस द्वारा दबिश देते हुए अवैध कच्ची शराब बनाते समय पांच व्यक्तियों अनिल, शिवकुमार, विशुन, रामदेव लोहार, सावन कुमार को गिरफ्तार किया गया इस दौरान मौके से संरक्षण दाता विद्युत यादव अपने साथियों के साथ सफेद स्कार्पियों (यूपी यू 5051) से भागने में सफल रहा तथा मौके से 75 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, बनाने के उपकरण, नौसादर, फिटकिरी, 8 कुन्तल कच्चा गुड बरामद हुआ तथा 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं 643/17 धारा 272,273 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
The ED as a result of that surgery might be either temporary or permanent. Once you discover the most effective natural cures, you’ll be able to once more have full charge of your sexual pleasures.
http://www.generiqueviagrafr.fr/prix-du-viagra-en-pharmacie-a-paris