महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति ने गरीबों को दिए राशन किट
मोहम्मदाबाद गोहना/मऊ। कोविड-19/कोरोना वायरस से सम्पूर्ण विश्व अपने नागरिकों को बचाने के विषम परिस्थितियों में जहां आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करना है,वही देश की बहुत बड़ी आबादी रोज कमाती है।उसी कमाई से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। जिनकी समस्या को देखते हुए महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति के तत्वाधान में संस्थान मुख्यालय जमीन बरामदपुर पर रविवार को 25 जरूरतमंद लोगों में राशन किट का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना के अधीक्षक डॉक्टर एपी सिंह व कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद गोहना नीरज पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरा देश परेशान है।इसमें हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने बच्चों और परिवार तथा पड़ोसी को सुरक्षित रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें।प्रत्येक घंटे साबुन से हाथ की धुलाई करते रहे, बहुत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले।पौष्टिक भोजन ले, जिससे शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता बनी रहे।
इस अवसर पर भारत पुनरुत्थान अभियान के अभिषेक सिंह विवेक सिंह,मंतोष पांडेय, सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सतीश कुमार पांडेय,राजेंद्र कुमार, संजय मिश्र, संजय गुप्ता,विमल मिश्रा,प्रांशुल एवं प्रखंड सहित मेला ग्राम उद्योग सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

