घोसी सांसद अतुल राय की द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिये चलाये जा रहे कैम्प का तीसरा दिन
मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय एवं उनकी टीम मधुबन के दुबारी क्षेत्र के खैरा, देवारा, बिंटोलिया, लक्ष्मीपुर, दुबारी, सुग्गी चौरा से बंधा तक पिछले तीन दिनों से भोजन लंगर एवं मेडिकल कैम्प लगाए हुए है।
ज्ञात हो कि घागरा के जलस्तर बढ़ने से बिंटोलिया, नई बस्ती, जरलहवा, खैरा हरिलाल का पुरा, बईरकंटा पुरा, धूस पुरा, मोलनापुर का बलुआ पुरा, चौहानपुर, बरोहा, कुंवरपुरवा, मनमन पुरवा, चक्की मूसाडोही, भगत का पुरा, विनटोलिया, नई बस्ती, गांवों में पानी भर गया है पूरी रात सांसद जी की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा टेलीमडिसिन के तहत डॉक्टरों से सलाह के उपरांत निशुल्क दवा वितरण वं राहत सामग्री के साथ साथ भोजन का पैकेट जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दुबारी ,ऋषि राम नरेश महाविद्यालय मोलनापुर ,एलएमजे पब्लिक स्कूल नई बस्ती गोबरही बंधे से नई मलाहटोलिया से दल्लीपुर बंधे तक वितरित कर रही है साथ ही गोपाल राय ने डेंगू के प्रकोप को देखते हुये ओडोमास का भी वितरण किया जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके
साथ मे थे जिला अध्यक्ष राजविजय ,संजय सिंह दिनेश चौहान, विनोद भारती ,रजत भैरो, डॉ दिनेश अमित विनीत नितेश व जितेंद्र राम आदि मौजूद रहे।