पंचक्रोशी परिक्रमा पथ के तालाबों की सफ़ाई अभियान चौदहवें दिन भी जारी
वाराणसी रोहनियां/ राजातालाब। (18/05/2022) धार्मिक महत्ता के काशी पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग स्थित तालाबों का सफाई अभियान विगत एक माह से जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के आह्वान पर राजातालाब के ऐतिहासिक संगम तालाब को ग्राम पंचायत के सहयोग से तीन पखवाड़े से अथक प्रयास कर कार्यकर्ता व अन्य समाज सेवियों ने तालाब में पड़ी गंदगी, जलकुंभी आदि की सफाई की इसी तरह कंदवा क्षेत्र के अमरा खैरा चक गाँव के अमरा तालाब की सफ़ाई अभियान लगातार चौदहवें दिन भी ग्राम पंचायत के सहयोग से जारी है। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सोनकर ने अमरा तालाब का निरीक्षण कर कहा कि ग्राम पंचायत ने तालाब में मज़दूर लगा कर निकाले जा रहे गंदगी, कचरा, जलकुंभी आदि का निस्तारण भी कराया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में पहले पड़ाव कंदवा, दूसरे पड़ाव भीमचंडी से लेकर तीसरे पड़ाव रामेश्वर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक तालाबों में से कई सूखे है और कई गंदगी अतिक्रमण से बदहाल पडे़ हैं। इन तालाबों में स्थानीय निवासी व बाहर से आने वाले श्रद्धालु गंदगी डाल देते हैं। बुधवार को अमरा तालाब की सफाई कर गंदगी सहित जलकुंभी और झाड़ निकाली गई। साथ ही सभी तालाबों की सफाई कर उसमें पानी भरवाया जाएगा और इन तालाबों को अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित करा कर इन तालाबों का जीर्णोद्धार सुंदरीकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, मंगरू, रतन, मनोज पटेल, धर्मेंद्र, मुन्ना, अकबर, दुलार आदि लोग उपस्थित थे।