नगर पालिका में जनसुनवाई में 16 शिकायतें प्राप्त, मौके पर 6 निस्तारित
नगर पालिका में जनसुनवाई में 16 शिकायतें प्राप्त, मौके पर 6 निस्तारित
मऊनाथ भंजन। नगरवासियों की समस्याआंे के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘‘संभव कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है जिसके तहत पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को नगर निकायों में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद, मऊ में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जनसुनवाई की गयी जिस में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुयीं। उन्होंने आगन्तुक आवेदकों द्वारा प्रेषित सभी शिकायतों का अध्ययन कर 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। ईओ ने शेष 10 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अग्रसारित कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने शिकायतों को नियमानुसार अविलम्ब निस्तारित करने का निर्देश दिया।
उक्त जन सुनवाई में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश, जे0ई0 जल-पंकज कुमार वर्मा, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं अनित कुमार समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
दिनांकः 15.07.2024
अहमद शकेब अर्सलान
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन