06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 21/09/2017 को उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 475/17 धारा 147, 148, 323, 504, 308 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण सद्दाम, शाहिद पुत्रगण सेराजुद्दीन निवासीगण वलीदपुर धीरा थाना मुहम्मदाबाद, मु0अ0सं0 476/17 धारा 14,148, 323, 504, 308 भादवि में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण संजय साहनी पुत्र बगेदू, सुनील साहनी पुत्र दीनदयाल निवासीगण वलीदपुर धीरा थाना मुहम्मदाबाद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।