उत्तर प्रदेश

गहने खरीदने के बहाने 2 लाख 33 हजार रूपये के आभूषण चोरी करने वाली 03 महिलाएं गिरफ्तार

आभूषण चोरी करने वाली गिरफ्तार महिलाएं और पुलिस

■ कब्जे से गहना बिक्रय का 71500 रुपया बरामद

( विशाल साहू एडवोकेट )
जौनपुर। अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट नेतृत्व में दिनांक 01.01.2022 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक सप्ताह पूर्व 03 शातिर महिलाओं के द्वारा विश्वनाथ ज्वैलर्स से कुछ जेवर खरीदने के बहाने सोने की चूङी व कड़ा चुरा लेने के समबन्ध में आवेदक के तहरीर पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-359/2021 धारा-380 भा0द0वि0 बनाम 03 अज्ञात महिला के पंजीकृत था।
जिन्हे मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्ता को सम्बन्धित आभूषणों को 233000 रुपये में बेच देना जिसमें से शेष बचे पैसे रु0 71,500 के साथ पालिटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में माया पाण्डेय पत्नी सत्यम तिवारी निवासी B15/B16 बर्रा थाना बर्रा जनपद- कानपुर नगर हालपता कोटरा मकरन्दपुर थाना 4 सजेती जनपद-कानपुर देहात। पूनम यादव पत्नी रमाकान्त पुत्री बाबू सिंह यादव निवासी कागजीपुरा थाना कोतवाली काल्पी जनपद- जालौन हालपता मकान नं061 जरौली फेज-2 बेरई बिहार थाना बर्रा जनपद- कानपुर नगर। पिंकी वर्मा पुत्री विनोद वर्मा निवासी बर्रा थाना बर्रा जिला कानपुर।

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, उ0नि0 चन्दन कुमार राय, चौकी प्रभारी राजकालेज थाना कोतवाली। का. पप्पू प्रकाश गौड, म0का0 सुनैना देवी, म0का0 बिट्टू थाना कोतवाली जौनपुर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *