01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में दिनांक 22/09/2017 को उप निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 428/17 धारा 504, 506, 354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त दिनेश उर्फ भुटुक पुत्र बासुदेव निवासी अजोरपुर मर्यादपुर थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।