बात सेहत की

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

■ कोरोना टीकाकरण स्थलों पर चलेगा तंबाकू निषेध जनजागरूकता अभियान
मऊ। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ, हस्ताक्षर अभियान व एक गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया। जिले में मंगलवार से तंबाकू निषेध जन जागरूकता अभियान हर कोरोना टीकाकरण केंद्र पर शुरू किया जायेगा, जो 15 जून तक चलेगा ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने कहा – बीड़ी, सिगरेट व तम्बाकू से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्या को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है । तम्बाकू जानलेवा है, यह जानना जरूरी है और विश्व में होने वाली मौतों और बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तम्बाकू सेवन है। हमारा उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश हो , जिससे आम जन तक तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को बताया जा सके। इसके लिये टीकाकरण स्थलों पर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के बीच इसके लिए हस्ताक्षर एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
सीएमओ ने बताया – धूम्रपान करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिए बल्कि अपने परिवार व समाज के लिए भी कैंसर का खतरा पैदा करता है। जिला चिकित्सालय मऊ में एक तम्बाकू उन्मुलन केन्द्र की स्थापना हुई है, जहां एक काउन्सलर व साईकोलॉजिस्ट है, जिससे तम्बाकू एवं किसी अन्य प्रकार की नशा युक्त चीजों को छोड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति सलाह व परामर्श निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफ़एचएस) – 4 (2015-16) की रिपोर्ट के अनुसार 59 प्रतिशत पुरूष एवं 10 प्रतिशत से अधिक महिलायें आज भी तम्बाकू का सेवन करती है। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध है, जिसका उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक का अर्थदण्ड का प्राविधान है।
जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया – राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का थीम “कमिट टु क्विट टुडे एंड साइन दी प्लेज – commit to Quit Today & Sign the Pledge” है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू से होने वाले फेंफड़ों के रोग, हृदय रोग, हार्ट अटैक और अभिघात (लकवा) जैसी बीमारियों के जोखिम के बारे में बताया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373