खास-मेहमानमिसाल-ए-मऊ

मऊ की बेटी डॉ0 ऐरम नाहिद ने NEET की परीक्षा में डी.एम (इंडोक्रिनोलॉजी) में आल इंडिया में पाई 45वीं रैंक

(आनन्द कुमार)

मऊ। कदम दर कदम बढ़ाए रखिए, शिक्षा की रौशनी जलाएं रखिए, यह मंजिल है शोहरत और कामयाबी का, इस रास्ते पर चल के जगह बनाए रखिए। सच में अगर इंसान का सोच फौलादी हो तो, उसे हर रास्ता आसान लगता है, वह मंजिल को चूमता ऐसे है जैसे, आसमां में तारे चूम रहा हो। कुछ ऐसा ही जज़्बा लिए अपने जोश, जुनून व लक्ष्य की बदौलत मऊ की बेटी आगे बढ़ी तो न रूकने की नाम ली और ना ही झुकने की। वैसे तो नाना-नानी व दादा-दादी की दहलीज पर बचपन में ही जिसने शिक्षा के अनमोल वचन को अपने जीवन का मकसद मान लिया हो, उस बेटी को डॉ0 ऐरम नाहिद कहने में हमें बड़ा फख्र होता है और मन गौरवान्वित हो जाता है कि वह उस नगर की रहने वाली है जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं किल्लत दर किल्लत है और ऐसे उपेक्षित व अभाव रहित शहर में अगर हीरा पैदा हो तो उसके समर्थन में उसके नाम का गुंजयमान तो बनता है।
आपको बताते चले की हमेशा टाॅपरो की सूची में रहने वाली नगर के मुहल्ला डोमनपुरा ज़री धागा व्यवसायी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी शफीक अहमद डायमण्ड की बेटी डॉ0 ऐरम नाहिद ने NEET- SS 2020 के परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही डी.एम (इंडोक्रिनोलॉजी) में आल इंडिया में 45 वीं रैंक हासिल करके मऊ जनपद सहित नगर व पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। डॉ0 ऐरम नाहिद की इस सफलता पर परिजनों, शुभचिंतकों व प्रशंसकों व व्यवसाइयों में खुशी की लहर है। वर्तमान समय मे उनका चयन सीनियर रेसिडेंस इंडोक्रिनोलॉजी बीएचयू में भी हुआ है। मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन मे कोई कार्य मुश्किल नही है बशर्ते उस कार्य को मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ लक्ष्य का निर्धारण करके किया जाये।
डॉ0 ऐरम शाहिद की प्रारंभिक शिक्षा अलफारूक माॅडल स्कूल से हुयी। उसके बाद हाईस्कूल सेंट्रल अकादमी, इण्टरमीडिएट अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमबीबीएस बीएचयू से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 17 गोल्ड मेडल हासिल करने का गौरव प्राप्त किया। एमडी मेडिसिन में भी वे बीएचयू टॉपर रही है। डॉ0 ऐरम नाहिद एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके बड़े भाई ज़फर इक़बाल एमटेक कर ई वैल्यू सर्वे कम्पनी मे मैनेजर है। उनकी दो बहनें डॉ0 रखशिंदा नाहिद एमडीएस बीएचयू व डॉ0 ताबिन्दा नाहिद पीएचडी मैथमेटिक्स में अलीगढ़ से कर रही हैं। छोटा भाई आमिर फ़राज़ एमकॉम करने के बाद अपने पिता के साथ व्यापार में जुड़ा है। आरिफ शफीक एमबीबीएस अलीगढ़, चाचा मोहम्मद शाहिद आईएएस सेक्रेटरी फूड सिविल सप्लाई में कार्यरत है। ऐरम नाहिद अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व नाना प्रबन्ध नदवोतुल उलमा चेयरमैन इंटीग्रल इनवर्सिटी लखनऊ मौलाना सईदुररहमान साहब की दुवाओं को देती है। उनका कहना है कि वे अपने दादा स्वर्गीय मास्टर मुमताज़ अहमद के प्रेरणा की वजह से इस मोकाम तक पहुंची हैं। नाहिद की कामयाबी पर इनके परिवार समेत जावेद अहमद, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद असद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शाकिब, इश्तेयाक जनता, अकरम प्रेमियर, इक़बाल अहमद, इफ्तेखार अहमद, फैज़ुल हसन, शाहिद परवेज़, इंतेखाब आलम, अनिल राय, दिवानी बार के मंत्री अरविंद तिवारी, शोएब नोमानी, परवेज़ आहूजा, अज़हर, मन्ज़र अफ़ज़ल राना, जमील अहमद, इक़बाल लता आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373