अपना जिला

फिनों पेमेन्ट बैंक शाखा संचालक से लूट का पर्दाफाश, 06 अन्तरजनपदीय लूटेरे गिरफ्तार

● कब्जे से लूट का एक थम्ब स्कैनर, कागजात, 34 हजार रुपये,ंं दो तमंचा व कारतूस एवं 03 मोटरसाईकिल बरामद

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी श्री धनन्यज मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2020 को थाना घोसी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम, स्वाट टीम द्वितीय को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि, नदवा सराय की ओर से घोसी की तरफ कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन वाहनों पर सवार होकर आ रहे है। इस सूचना पर समन्वय स्थापित करते हुए नदवा सराय रोड पर फोरलेन ओवरब्रिज मिर्जाजमालपुर के पास घेराबंदी कर उक्त तीनों मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 06 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान दो व्यक्ति मो0साईकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस, लूट के 34 हजार रुपये व तीन मो0साईकिल बरामद किया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, दिनांक 12.11.2020 को बोझी गांव के फिनों बैक शाखा संचालक रामजनम यादव जो बोझी बाजार से दुकान बन्द कर घर टकटउवा रामपुर जा रहे थे रास्ते में हम लोगों ने कट्टा सटाकर डिग्गी में रखा पैसा व समान लूटकर पैदल ही भाग गये थे। हम लोगें के गैंग का सरगना संतोष यादव उर्फ अर्जुन यादव पुत्र भज्जन यादव निवासी मुस्कुरा थाना घोसी है। उसके द्वारा लूट की योजना बनायी गयी थी। फिनो बैक शाखा संचालक की पहचान संतोष यादव द्वारा दिनेश यादव को कराया गया तथा बताया गया कि शाखा संचालक दुकान बन्द कर घर की तरफ चलेगें तभी मोबाइल से हम लोगों को सूचना देना। यह कह कर संतोष घटना स्थल पर चला गया जबकि प्रदीप यादव मोटरसाइकिल लेकर भागने वाले रास्ते पर ट्यूबवेल के पास खडे थे तथा घटना स्थल पर भोला यादव, पंकज यादव पुत्र स्व0 रामवृक्ष, सोनू यादव, संतोष यादव, उपेन्द्र यादव एवं पंकज यादव पुत्र चन्द्रिका मौजूद थे। जब शाखा संचालक रामजनम यादव अपनी दुकान बन्द कर अपनी मोटरसाइकिल से घर जाने लगा तभी दिनेश मोबाइल नम्बर 9005841254 से पंकज यावद पुत्र रामवृक्ष के मोबाइल नम्बर 9005039696 पर सूचना दिया। सूचना देने के बाद घटना स्थल पर मोजूद सभी लोगों ने मिलकर उक्त घटना का अंजाम देते हुए भाग गये तथा रास्ते में झोलें से पैसा निकालकर हम लोग आपस में बाट लिये एवं उसमे जो समान रखा था उसको वही गन्ने के खेत में फेक दिये। तत्पश्चात उनकी निशानदेही पर वादी से लूटे गये थम्ब स्कैनर, वाहन का आरसी/डीएल एवं चार प्लान बुक बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.11.2020 को थाना घोसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 921/20 धारा 323,504, 506,395 भादवि0 पंजीकृत किया गया था जिसके अतिशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा 04 पुलिस टीमें गठित कर कड़े दिशा-निर्देश दिये गये थे।
उक्त गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373