हिस्ट्रीशीटर की हिम्मत के आगे पुलिस बौनी, नाबालिग का किंडनेप कर किया सामूहिक रेप
पीलीभीत 09 सितंबर। योगी सरकार में अधिकारी मस्त और अपराधी बेलगाम हो चुके है। एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करके बंदूक की नोक पर उसका सामूहिक बलात्कार किया। ग्रमीणों के पंहुचने पर वह धमकी देता हुआ साथियों सहित भाग गया। इस शर्मसार करने वाली घटना में मुख्य बात ये रही कि कई मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर ने इससे पूर्व पीडि़ता की मां को अपनी हवस का शिकार बनाने में असफल रहने और करवाई करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस की उदासीनता का फायदा उठाकर अपराधी ने नाबालिग को घर से अपहरण कर सामूहिक रेप की सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह कांड शातिर अपराधी मुकेश धीमर ने किया है। घटना के बाद गाव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीलीभीत में हत्या लूट डकैती की दर्जनों घटनाओ को अंजाम दे चुका शातिर अपराधी मुकेश धीमर ने एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर तेज़ तर्रार पुलिसअधीक्षक कलानिधि नैथानी की अपराधों पर अंकुश लगाने बाली कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में ला दिया है। श्री नैथानी ने जिले में अपराधी के नकेल डालकर अपराधों पर नियंत्रण का दावा किया था। उन्होंने इज़के नाम पर वाहन चेकिंग और नगर में भारी बाहनों के प्रवेश पर रोक के।आदेश किये हैं। इससे अपराध तो कम नहीं हुए है और पुलिस को उगाही का हथियार मिल गया है। शातिर अपराधियों पर गुंडा एक्ट की करवाई की गई है,लेकिन वे सभी भय मुक्त होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है। जिनकी जगह जेल में होना चाहिए वे खुले घूम रहे है।पूरनपुर कोतवाली के ढक्का चाट गाव में मुकेश धीमर ने खुले आम तमंचे के वल पर गाव के ही अच्छेलाल की बेटी का अपहरण किया ,ओर गाव के पास ही लेजाकर खेत मे सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया। भय फैलाने के लिए शातिर बदमाश ने हवाई फायर भी किये। सुबह बलात्कार से पीड़ित युवती खेत मे बेहोशी की हालात में मिली । दो दिन पूर्व ही आरोपी पीड़ित की माँ से भी अश्लील हरकतें कर चुका था। जिसकी शिकायत बदमाश के डर से पीड़ित ने पुलिस से नही की।पीड़ित नावालिग ने पुलिस के समक्ष बलात्कार की पुष्टि की है।लंबे समय से कई मामलों में बांछित होने ने बाद भी पुलिस इसे पकड़ने में नाकामयाब रही है। सीओ अनुराग दर्शन अब जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कह रहे है।