स्वअनुशासन से करें कोरोना से बचाव : ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
मऊ। वैश्विक महामारी कोरोना से हर देश प्रभावित हैं मऊ जिला भी खासकर शहर पूरी तरह से इसकी चपेट में है मंगलवार को कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सभ्य भारत निर्माण ट्रस्ट ने नगर के आजमगढ़ मोड़ से मिर्जा हादीपुरा चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने आजमगढ़ मोड़ पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के लिए इकट्ठा सभ्य भारत निर्माण ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशासन से कोरोना जैसी घातक महामारी से बचा जा सकता है। साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही सलाहियतों और शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन भी करें तो इस महामारी से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौर में आप सब का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय पहल है हम आप सभी को इसके लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हैं। प्रभात फेरी आजमगढ़ मोड़ से चलकर बाल निकेतन, सदर चौक, संस्कृत पाठशाला होते हुए मिर्जाहादीपुरा चौक तक गई। रास्ते भर प्रभात फेरी के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल ने लोगों को ध्वनि विस्तारक से बचाव के तौर-तरीकों को बताते रहे और उसका अनुपालन करने की सलाह देते रहे प्रभात फेरी में मनीष सर्राफ, फादर पालराज, विष्णु भारद्वाज ,बसंत कुमार, अरविंद मूर्ति, वीरेंद्र कुमार, अतुल सिंह, मनोज प्रजापति, विनोद भारद्वाज, सुनील राजभर, गोलू सोनकर, अरविंद राजभर ओमप्रकाश भारद्वाज सहित लगभग 30 लोग शामिल रहे।

