सुशांत सिंह आत्महत्या केस की निष्पक्ष जांच के लिए CM बिहारअविलम्ब CBI जांच कराने की सिफारिश करें : राजा चौधरी
इस कांड बिहारी अस्मिता से जुड़ा बताया
(अशोक जायसवाल)
पटना / बिहार। जदयू के वरिष्ठ नेता और बीइंग बिहारी संस्था के संस्थापक राजा चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस कांड को बिहारी अस्मिता से जुड़ा व साथ ही बेहद संवेदनशील तथा सुनियोजित अपराध के श्रेणी का बताया है।
राजा चौधरी ने अपने जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को 2015 में अपने संस्था बीइंग बिहारी का ब्रांड एंबेसडर उस समय बनाया था, जब वे फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने उसी समय सुशांत सिंह राजपूत के अंदर छिपे एक अद्वितीय कलाकार को पहचाना था और उनको भविष्य का सुपरस्टार भी बताया था। राजा चौधरी ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से बात की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस आत्महत्या की पूर्ण और सही जांच के लिए सीबीआई को केस सौंपने की सिफारिश की। उन्होंने इस कांड को बिहारी अस्मिता से जुड़ा हुआ बताया है और साथ ही इस कांड को बेहद संवेदनशील तथा सुनियोजित अपराध के श्रेणी का बताया है। प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अपने निजी स्रोतों से जानकारी लेने पर यह पाया है कि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है। आरोप लगाया है कि इस कांड में मुम्बई के राजनीतिक रसूख वाले कुछ लोग और फिल्म इंडस्ट्री के माफियाओं का हाथ है। उन्होंने बताया है कि बिहार पुलिस पर आस्था जताते हुए कहा है कि वह भी इतनी सक्षम है कि इस कांड का पर्दाफाश कर सकती है, बशर्ते मुम्बई पुलिस उन्हें पूर्ण सहयोग करे। विज्ञप्ति में आगे लिखा है कि परंतु यह इसलिए संभव नहीं है क्योंकि इस कांड में महाराष्ट्र सरकार में ऊंची राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों के हाथ भी शामिल हैं। राजा चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस कांड की अविलंब सीबीआई से जांच की सिफारिश के साथ सुशांत सिंह राजपूत के पूरे परिवार की हर संभव मदद करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है वे स्वयं इस पूरे जांच की प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर रखेंगे और सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बेनकाब करने वालों को अपने हाथों से बिहार की जनता के सामने सम्मानित करेंगे।


