समाजसेवी बाबू राम चन्द्र सिंह की स्मृति में शीतला धाम में भक्तों के लिए बना शेड
मऊ। दक्षिण टोला महारनियां स्थित श्री शीतला माता धाम में नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी आर्य समाज के पूर्व प्रधान व प्रतिष्ठित सूत व्यवसायी राजेश सिंह ने अपने पूज्यनीय पिता स्व. रामचन्द्र सिंह की स्मृति में माँ शीतला धाम के प्रांगण में भक्तों के भोग प्रसाद बनाने, कढ़ाई चढ़ाने के लिए सुंदर व सुविधा जनक अत्याधुनिक शेड बनवाया है। उक्त छाया दार शेड से बरसात व गर्मी के मौसम में माताओं, बहनों के लिए हितकर होगा।
राजेश सिंह के इस याेगदान पर श्री शीतला माता धाम समिती के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राजेश सिंह के प्रति ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।