सपा नेता राजीव राय ने कहा : जन विरोधी नीतियों के सदैव विरोधी रहे राजकुमार राय
सूरजपुर/मऊ। पूर्व सांसद व मंत्री स्व. राजकुमार राय की पाँचवीं पुण्य तिथि सूरजपुर के विभूति नारायण इंटर कालेज के प्रांगण में रविवार को मनायी गयी। पुण्यतिथि के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, डिस्कस, थ्रो, जैवलिन थ्रो, निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय सहित अन्य अतिथियों एवं लोगों ने स्व. राजकुमार राय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राजीव राय ने कहा कि जन विरोधी नीतियों के सदैव विरोधी रहे राजकुमार राय जीवन पर्यन्त गरीबों बेबसों लाचारों दलितों पिछड़ों व किसानों के हक व हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे, ऐसे नेता पर हम सभी को गर्व करना चाहिये। उन्होनें कहा कि उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना हमारा कर्तव्य है।
श्री राय ने वर्तमान में देश व प्रदेश की भाजपा सरकार पर पूरी तरह असफल सरकार होने का आरोप लगाया। कहा कि छात्र, किसान, बुनकर, व्यापारी, मजदूर व बेरोजगार सभी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और सरकार अपनी ढपली अपने राग में व्यस्त है। वह केवल शब्दों से विकास कर रही हकीकत का कुछ भी अता-पता नहीं है।
पूर्व आईएएस अधिकारी इष्टदेव राय ने कहा कि नई पीढ़ी को नई दिशा देने वाले स्वर्गीय राजकुमार राय थे। हम सभी उनके विचारों पर चलकर व्यवहारों को आचरण में लेकर व अधूरे कार्यो को पूरा करे तभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्ताफ अंसारी ने कहा कि यह उपस्थित जनसमूह देखकर यह हम सबको महसूस कर लेना चाहिये कि स्वर्गीय राय साहब अपने अच्छे कार्यो से लोगो के दिलो में आज भी जगह बनाये हुए है। कार्यक्रम को पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उर्फ साधू, वरिष्ठ लेखाधिकारी बीएसएनएल वाराणसी आरके यादव, रामध्यान यादव, जयप्रकाश राय, डॉक्टर विजय प्रताप सिंह सी आर ओ मऊ रामगोपाल सिंह ब्लाक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप राय उर्फ राजू राय सहित अनेको वक्ताओं ने स्वर्गीय राजकुमार राय के व्यक्तित्व व् कृतित्व पर प्रकाश डाला।
अंत में प्रबन्धक राकेश कुमार राय ने कार्यक्रम आये सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीरा राय जनार्दन राय,अरविन्द राय,नीरज उपाध्याय,पूर्व प्रधानाचार्य कमलाकांत उपाध्याय, चन्द्रजीत यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
संपन्न हुए प्रतियोगिताओं में सभी सफल छात्र छात्राओं को सपा नेता राजीव राय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया निबंध प्रतियोगिता मैं अनुप्रिया विश्कर्मा प्रथम, महिमा यादव द्वितीय, शिखा गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर में शैलजा प्रथम, अवधेश यादव द्वितीय, इंदू यादव तृतीय तथा जूनियर वर्ग में सुमंत कुमार प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय, निधि तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कृत किया गया।
Saving on power charges by cutting down consumption is not very
possible. Today lighting sensors have met this concern go on and have taken a lot with the guesswork out
of lighting problems and safety issues. It is important that one knows that when you choose one with the New Jersey or Connecticut
electric suppliers that can be found, the billing process will remain the same.