चर्चा में

संडे हो या मेंडे मत खाना अंडे !

जी हां आपने ये कहावत सुनी ही होगी कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, लेकिन इन दिनों जो खबर चल रही है. हम आपसे यही कहेंगे फिलहाल अंडे खाने से बचिये, क्योंकि जिन अंडों को आप सेहत बनाने के लिए खा रहे हैं. हो सकता है वो आपको बीमार कर दें. हाल ही में अंडों में बेहद विषैले कीटनाशक मिले हैं. जो इंसानों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक हैं.यूरोपीय बाजारों के अंडों में फिप्रोनिल नाम का एक बेहद जहरीला कीटनाशनक मिला है.चौकाने वाली बात ये है कि ये कीटनाशक करीब 15 देशों के अंडों में पाया गया है. जिसके बाद से ही जर्मनी के सबसे बड़ी सुपर मार्केट चेनों में शामिल आल्डी ने अपने सैकड़ों स्टोरों से सभी अंडों को वापस मंगा लिया है. तो वहीं कुछ देशों में प्रभावित मुर्गियों को मारा भी गया है. इटली, पोलैंड, रोमानिंया, डेनमार्क, लक्समबर्ग, स्लोवेनिया, स्वीडन, स्लोवाकिया, डच, यूके बेल्जियम, हॉलैंड, आईलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में भी अंडों में कीटनाशक पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी लोगों को चेताते हुए कहा है कि फिप्रोनिल कैमिकल इंसानी शरीर को कई बीमारियों से ग्रसित कर सकता है. लीवर, किडनी, यड ग्रंथि को प्रभावित करने के साथ साथ आपको उल्टी, चक्कर और पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. फिलहाल यूरोपियन हेल्थ कमशिनर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द निदान ढूंढने में लगा हुआ है. और कई देश मिल जुलकर इस घातक बीमारी का हल तलाश रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *