अपना जिला

विश्व मधुमेह दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट ने निकाली रैली

मऊ। विश्व मधुमेह दिवस पर मऊ कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा था सुबह घरो मे लम्बी नीद लेने वाले सडक पर दिखाई दे रहे थे। शारदा नारायण हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा निकाली गयी रैली मे शहर के माननीय लोग, डाक्टर, प्रशासन,स्कूली बच्चे, आदि लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। ये रैली शारदा नारायन हास्पिटल से शुरू होकर गाजीपुर तिराहा ,आज़मगढ मोड, रोडवेज होते हुए, सोनी धापा स्कूल तक समाप्त हुआ। जिसका थीम वाक फार डायबिटिज था। शारदा नारायण हास्पिटल के आवाहन पर सैकडो लोग सड़क पर उतर आये, सबका लक्ष्य एक ही था कि मधुमेह दुर भगाया जाय, जीवन से सम्बन्धित स्लोगन उनकी हाथो मे था और सबलोग कदम से कदम मिलाकर आगे बढे जा रहे थे डा0 संजय सिंह ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस के साथ साथ आज बाल दिवस भी है इस रैली में बच्चों ने भी भाग लिया हमारी जिम्मेदारी है कि हम बच्चो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें क्योकि बच्चें ही हमारे देश के भविष्य है एवं स्वास्थ्य हि सबसे बडा धन है। आगे इस रैली को संम्बोधित करते हुये डा0संजय सिंह ने कहा कि अब तक 62 मिलियन से ज्यादा लोग भारत में मधुमेह से पीड़ित है भारत के साथ.साथ अन्य देश भी इसकी भयावता से परेशान है इसलिए डाक्टर वो है जो मरीजो के सही रोग की पहचान कर सही सलाह देता है उससे भी बढकर डाक्टर वो कहलाता है जो की बिमारियो को रोकने का उपाय बताये और ये प्रयास करे कि समाज मे कम से कम बिमारी पनपे जब परिवार मे एक आदमी बिमार पडता है तो पुरा परिवार उसके साथ बिमार हो जाता है डा0 संजय सिंह ने कहा कि मधुमेह धीरे धीरे एक खतरनाक बिमारी का रूप लेती जा रही है यह बिमारी या तो अग्नाशय के द्वारा इन्सुलिन का स्त्राव कम होने की वजह से अथवा शरीर के कोशिकाओ द्वारा इन्सुलिन को सेन्सीटिवीटी कम होने की वजह से रक्त में ग्लूकोज की मात्र सामान्य से अधिक होने के कारण होता है और साथ ही साथ कोलेस्ट्राल ,वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते है और धमनियो में कोलेस्ट्राल एवं वसा के अवयव जमा हो जाती है आखो , गुर्दो ,स्नायु ,मस्तिष्क और हदय की विभिन्न बिमारीयाँ हो जाती है। डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायन हास्पिटल एवं वेलफेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वो के लिए कटिबद्ध है और ऐसा जन जागरूकता अभियान आगे आने वाले समय में भी करते रहेगे और सलाह दी कि अपना शुगर जाँच करायें। डा0 संजय सिंह ने बताया कि आज निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे 180 मरीजो का निःशुल्क डायबटिज व ब्लडप्रेशर, जांच किया गया।इस अवसर पर अजीत सिंह (पूर्व रोटरी क्लब सचिव), डा0 सतीश सिंह ,महेन्द्र जयसवाल, राकेश श्रीवास्तव, शिवकुमार सिह, विपिन, गोपाल, सचिन, मनिष, आलोक, अभीषेक, थामश पाल, अजमल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *