चर्चा में

विभाग ने चौराहों पर लगाया बिजली बिल के बकायदारों की होर्डिंग्स

यूपी के सीतापुर में बिजली विभाग की अनोखी गांधीगीरी से बकायेदारों के होश फाख्ता हो गए हैं. मुन्ना भाई अंदाज में बिजली विभाग ने बकायेदारों को बेइज्ज़त किया है.हम आपको बता दें कि सीतापुर में बिजली विभाग अधिकारियों ने बिजली के बकायेदारों के नाम की एक लिस्ट WATHSAPP पर वायरल कर दी है.इतना ही नहीं बकायदारों के नामों की होर्डिंग्स भी शहर के मुख्य चौराहों पर लगा दी गई है.
इस होर्डिंग्स में सबसे ऊपर लिखा है’सम्मानित विद्युत बकायेदार’ और इसके ठीक नीचे सभी बकायेदारों के नाम, बकाया धनराशि लिखी है.होर्डिंग्स में सबसे नीचे बकायदारों को ‘नवरत्न’का नाम दिया है. विभाग के इन नवरत्नों में पान वाले से लेकर कई आम आदमी और खास आदमी मौजूद हैं.
बिजली विभाग की इस गांधीगीरी से कुछ लोग खासे नाराज हैं. उनकी शिकायत है प्रभावशाली लोगों का नाम विभाग ने नहीं डाला है. विभाग को इस तरीके से सार्वजनिक बेइज्ज़ती का अधिकार नहीं है. इससे मानहानि हुई है. बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ऐसा करने से कोई बेइज्जती नहीं होती. बल्कि पूरी जनता को पता चलना चाहिए कि लोगों ने कितना बाकी लगा रखा है. और बार-बार कहने के बावजूद वो पैसे जमा नहीं कर रहे हैं. उन्हें अपने इस कदम से काफी उम्मीदें हैं. वहीं इसका असर भी दिखाई देने लगा. बिजली विभाग की इस गांधीगीरी से जहां आम लोग बकाया जमा करने को मजबूर दिखे. तो वहीं कुछ नाराज भी हैं. उन्हें इस बात की शिकायत है कि कुछ लोगों का नाम इस लिस्ट में नहीं रखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *