लो आ गया 299 रुपये में बेहतरीन मोबाइल
तो दोस्तों हो जाइये तैयार मोबाइल टॉक प्लान से भी कम दाम में मोबाइल खरीदने के लिए. जी हां इंडियन मोबाइल कांग्रेस में एक इंडियन कंपनी ने बेहद सस्ते दाम में फोन लॉन्च किया है. वो भी बेहतरीन फीजर्स के साथ. मजेदार बात ये है कि इसी महीने से आप इस फोन को खरीद सकते हैं. इंडियन कंपनी Detel ने महज 299 रुपये में मोबाइल फोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत वैसे तो 266.96 रुपए है. लेकिन गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगाने के बाद की इसकी कीमत 299 रुपये पहुंच जाती है. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ये फोन दुनिया का सबसे सस्ता फीचर फोन है. कंपनी ने इस फोन को एलान पहले ही कर दिया था. लेकिन मार्केट में ये फोन अभी लॉन्च नहीं हुआ था. हम आपको बता दें कि इससे पहले इस से भी कम दाम में मोबाइल फोन देने का दावा एक भारतीय कंपनी फ्रीडम ने 251 रुपये में मोबाइल फोन लॉन्च किया था. लेकिन ये फोन कभी ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाया हालांकि इस दौरान फोन ने काफी सुर्खियों बटोरी थी.
फिलहाल Detel कंपनी अपने 299 रुपये के फोन ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों मार्केट में बेच रही है. आप इस फोन उसकी वेबसाइट पर या स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं. यह फोन बेसिक फीचर के साथ मौजूद है, जिसमें एक सिम लगाई जा सकती है. इस फोन में आप इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. हालांकि इस फोन में केवल 2G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप इस मोबाइल को शॉपक्लूज से भी खरीद सकते हैं. साथ ही ये मोबाइल रिटेल स्टोर पर भी मौजूद है. मजेदार बात ये है कि इस फोन पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है. और तो और 7 दिनों के अंदर रिप्लेसमेंट की स्कीम भी लागू है.
इस फोन में कई और फीचर्स हैं जैसे 650 एमएएच की बैटरी जो करीब 15 दिन के स्टैंडबाय पर चल सकती है. टॉर्च लाइट, फोनबुक, एफएम रेडियो, स्पीकर के अलावा आप इसे वाइब्रेशन मोड पर भी डाल सकते हैं.