रानीपुर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना रानीपुर में दिनांक 21/09/2017 को उप निरीक्षक राम मूरत यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 235/17 धारा 363, 366, 376डी, व 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)5 एसएसी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तगण हरेन्द्र पुत्र परखनाथ, प्रमोद पुत्र सीताराम चौहान निवासीगण डराढ़ थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।