चर्चा में

मुसलमान ने दी हनुमान मंदिर के लिए जमीन

भले ही पूरे देश में हिंदू-मुस्लिम को लेकर राजनीति की जा रही है. सियासी पार्टियां अपने अपने हितों को देखकर राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस माहौल में भी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के श्योपुर के वार्ड नंबर-एक में रहने वाले जावेद अंसारी ने कुछ ऐसा ही काम किया है. जिसकी वजह से उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. और वो इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल जावेद अंसारी ने अपनी बगवाज गांव स्थित जमीन का एक हिस्सा वहां के इमली वाले हनुमान मंदिर समिति को दान में दिया है. हम आपको बता दें कि जावेद अंसारी के द्वारा दी गई ये जमीन करीब 1905 वर्ग फुट का है. जावेद अंसारी के इस पहल से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. और हर कोई उनके इस पहल की जमकर सराहना कर रहा है. मंदिर को जमीन का ये हिस्सा मिल जाने से अब मंदिर परिसर की चारदिवारी बन सकेगी. और लोगों को मंदिर में बैठने की जगह भी मिल पाएगी. अनुविभागीय दंडाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा था कि जावेद अंसारी द्वारा दान में दी गई जमीन की देखरेख अब इमली वाले हनुमान मंदिर समिति करेगी. जहां एक तरफ दो गज जमीन के लिए लोग आपस में लड़ भिड़ रहे हैं. वहीं जावेद अंसारी ने करीब 2 हजार वर्ग फुट जमीन हिंदू समुदाय को दान कर काबिले तारीफ पहल की है. जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *