मधुबन में हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में शुक्रवार को दिनांक 15.12.17 को थानाध्यक्ष मधुबन मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दुबारी से मु0अ0सं0 519/17 धारा 302, 201 भादवि में फरार वांछित अभियुक्त रामअषीश पुत्र स्व0 सत्यदेव निवासी परिसया जयरामगिरी थाना मधुबन मऊ व रिंटू चौहान पुत्र अकबर निवासी फगुनिया थाना उभांव बलिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।