अपना जिला

मद्धेशिया समाज के युवाओं ने कम्बल बांटकर मनाया नव वर्ष

मऊ। नव वर्ष 2018 के प्रथम दिन मद्धेशिया समाज के युवाओं ने अपनी टीम के साथ सोमवार को गरीब, असहाय लोगों के बीच अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा मऊ के तत्वावधान में इस कपकंपाती ठन्ड में जाकर कम्बल वितरण किया।
कम्बल वितरण के लिए समाज के युवा साथी अभिषेक मध्देशिया, रोहित मध्देशिया, अमन मध्देशिया एवं हेमराज मध्देशिया आगे आये और आपस में सहयोग करके कम्बल लिया तथा जरूरत मंदों के बीच जाकर वितरित किया और कुछ इस तरह से नव वर्ष मनाया। ऐसे कार्य से युवाओं ने समाज को यह संदेश दिया कि सामाजिक कार्यों मे हमारा समाज बढ़-चढ़ कर आगे रहता है और सभी को इस ओर आगे आने की जरूरत है।
युवाओं ने यह ध्यान दिया कि पात्र लोगों को ही कम्बल मिले जो वास्तव में इसके जरुरतमंद है। असहायों की पहचान मुन्शीपुरा मुहल्ले के अमरनाथ मध्देशिया जो उमन्ग सेवा संस्थान चलाते है उन्होनें कराया और साथ मे चल कर कम्बल बंटवाया।
इस प्रयास में गोलाबाजार, दक्षिण टोला, प्रेमनगर चकिया मे कुछ लोगों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया इस मे वहां कि स्वजातिय युवा साथीयों ने सहयोग किया।
प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र खानपुर मन्झरिया में अध्यापक हेमराज मध्देशिया ने बताया कि विद्यालय के पास भी गरीब असहाय परिवार को कम्बल वितरण किया गया जिन्हें वास्तव मे इस कि आवश्यकता थी।
इस प्रकार अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के बैनर तले कम्बल बाटा गया। इसमे अभिषेक मध्देशिया, अमन मध्देशिया, रोहित मध्देशिया, दुर्गा मध्देशिया, हेमराज मध्देशिया, शुभम मध्देशिया, अमरनाथ मध्देशिया, डाo रामगोपाल गुप्त, पवन मध्देशिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *