मण्डलीय प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कइयां ने लहराया परचम, संयुक्त शिक्षा निदेशक व सहायक शिक्षा निदेशक के हाथों मेडल पाकर खिले बच्चों के चेहरे
मऊ। डा0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में चले दो दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में प्राथमिक विद्यालय कइयां के बच्चों का जलवा छाया रहा। पी0टी0 विशेष प्रदर्शन प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय कइयां ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को गौरवांवित किया है। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका संवर्ग में उच्च प्राथमिक बकुची की बच्चियों ने मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको चौकाया।
मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमती अनारपति वर्मा और विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ योगेन्द्र कुमार सिंह ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। दोनों अतिथिगण बच्चों के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे।
दोनों विद्यालयों की जीत पर रतनपुरा के खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 राजेश कुमार चतुर्वेदी, आदर्श शिक्षक सतीश सिंह, ग्राम प्रधान पारस चौहान, पवन सिंह, कृष्ण मोहन, नन्द लाल बागी, राजकुमार वर्मा , सुनील सिंह, आविन्द सिंह, अनिल गुप्त, ज्ञानचन्द कन्नौजिया, पारितोष, कमलेश बहादुर, तपेश्वर राम, प्रदीप जायसवाल , पुष्पा मिश्रा, शहनवाज खाँ आदि ने कइयां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह तथा बकुची के प्रधानाध्यापक धरमू यादव, राजेश कुमार, सत्यप्रकाश, सुधीर, प्रभात कुमार व दोनो विद्यालयों के कोच जे0पी सिंह सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को बधाई दिया।