मऊ में आज मिले आधा दर्जन से अधिक कोरोना के मरीज, आंकड़ा पहुँचा 123
मऊ। जनपद में आज आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब संक्रमितों की संख्या 123 हो गई। जबकि तीन की कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं 65 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गये है। इस तरह से अब जनपद में 55 कोरोना के मरीज सक्रिय है।

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चन्द सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता कर बताया। सीएमओ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 359 लोगों की प्राप्त रिपोर्ट में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव मिले मरीज शहर क्षेत्र के सहादतपुरा निवासी एक टैम्पो चालक, पहाड़पुरा के निवासी दो व्यक्ति, रघुनाथपुरा निवासी एक व कोपागंज विकास खंड के इंदारा स्थित शिवानन्द महाविद्यालय इंदारा में बाहर से आए दो प्रवासी जिन्हें क्वारन्टीन किया गया था, उन दोनों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। वह 23 जून को अपने गांव वापस आये थे। 24 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी सैंपल लेकर के जांच हेतु भेजा गया। 29 जून को रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिले तथा मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत कार्यालय से सटे मोहल्ला सैदपुर में भी एक 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह विगत 24 जून को दवा लेने हेतु बनारस गया हुआ था। 25 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद गोहना द्वारा मोहमदाबाद गोहना के सभी मेडिकल स्टोर कर्मियों के कोरोना की टेस्टिंग की गई थी।जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आने पर यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित मिले व्यक्ति के पिता समेत सभी सात सदस्यों को होम क्वांटाइन कर दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराया जा रहा है। तथा जगह-जगह ढाई सौ मीटर डिस्टेंस के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए मोहल्ले की चारों तरफ से ब्रैकेटिंग की कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक भेजे गये सैम्पल 5538 में से 4960 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 4847 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 123 पाजिटिव आयी है। कहा कि जनपद में अब 21 हाॅटस्पाट प्रभावित है।
