मऊ चला तरक्की की ओर, रतनपुरा में खुलेगा वाटर पार्क एण्ड रिसोर्ट
मऊ। जनपद के विकास में काफी दिनों बाद मऊ-बलिया मार्ग पर रतनपुरा बाजार की सुधि लेने की किसी ने सोची है और यह प्रयास बधाई का ही नहीं आभिनन्दन का भी है। आज के युग व बदलते परिवेश में वाटर पार्क का बहुत ही महत्व है। ऐसे में जहां जनपद वासियों को इस तरह के सुविधाओं से बच्चों को मस्ती या सैर सपाटा कराने के लिए गोरखपुर, वाराणसी या लखनऊ आदि जनपदों में जाना पड़ता था अब उन्हें अपने जनपद में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगा।
रविवार का दिन मऊ के विकास में एक कड़ी और जुड़ गया जब बलिया-लखनऊ राज मार्ग के पश्चिमी छोर पर उ.प्र सरकार के राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार अनिल राजभर ने फन्टासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट की आधारशिला रखी। उनके इस शिलान्यास से रतनपुरा मऊ निकट के सात जिलों के सैकड़ो कस्बो व गांवों में एक प्रमुख स्थान में शुमार हो गया।
इस इतिहास के गवाह बने घोसी के सांसद हरिनारायन राजभर, मऊ नगर पालिका के चेयरमैन बसपा नेता तैयब पालकी, वि.हि.प. के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, ग्राम प्रधान एवं जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, प्रेम जी, स्वतन्त्र सिंह, परमात्मा सिंह, डा.सिद्धार्थ आनन्द सहित सैकड़ो स्थानीय नागरिक ,एवं पत्रकार भी उपस्थित रहे। यह गौरव मऊ नगर के डा.मंसूर हाशमी की प्रेरणा से रतनपुरा को प्राप्त होने जा रहा है। डा. हाशमी ने बताया कि फन्टासिया वाटर पार्क एवं रिसार्ट में रेन डांस, किड्स पूल, बेव पूल, लैण्डिंग स्टेशन, स्लाइट पूल, रिसोर्ट प्ले स्टेशन, फैमिली एण्ड किड्स पूल का आनन्द कुछ दिन में ही मऊ में उपलब्ध होगा।
विषय- गैस एजेंसी ड्रा केसम्बन्ध में
महोदय-
मैं आपको अवगत करना चाहता हु कि जितने भी ऑनलाइन ड्रा किये गये है उसमे बहुत् बड़ा( फ्राड )किया गया है जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है। क्योकि (धांधली) का पता तब चला जब एक ही परिवार के लोगो का तीन जगह(बरौली, छिछोर,मुस्तफाबाद,) का चयन किया गया जो मऊ जिले तथा एक बलिया जिले में है। जबकि इनका पहले से गैस एजेंसी है और इन्होंने
पब्लिक प्लेस में भी कहा की मेरा ही चयन होना है आप लोग क्यों परेशान है
महोदय- आप से नम्र निवेदन है कि आप सारे ड्रा को निरस्त कर चयन का तरीका जार के माध्यम से किया जाये ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
[email protected] par bhejiye