खास-मेहमान

मऊ की बेटी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

(सईदुज़्ज़फर)

मऊ। बुनकर नगरी मऊ की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में अब तेज़ी के साथ आगे बढ़ रही हैं, और शिक्षा के शिखर को छूने का सपना साकार कर रही हैं। इसी कड़ी में मऊ नगर निवासी दिलशाद अफरोज़ को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रामनाईक के हाथों सम्मानित किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार तालीमुद्दीन इण्टर कालेज के प्रबंधक अनवारुलहक नेशनल की पुत्री दिलशाद अफरोज़ को एमए इतिहास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्यपाल रामनाईक द्वारा पूर्वांचल युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्वांचल युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर राजाराम यादव, प्रोफेसर श्री कृष्ण जोशी आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि दिलशाद अफरोज़ तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज में शिक्षा शास्त्र की प्रवक्ता हैं, इसके पहले भी इन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एजुकेशन विषय में गोल्ड मेडल मिल चुका है।
इनकी इस सफलता पर तालीमुद्दीन निस्वां डिग्री कालेज की प्रिंसिपल रफअत परवीन, तालीमुद्दीन इण्टर कालेज के प्रिन्सिपल मास्टर मज़हर, मौलाना अब्दुल अलीम, हरिद्वार राय एडवोकेट, विनोद पाण्डेय एडवोकेट, मौलाना रफीक अहमद, मोल्वी शाहनवाज़, असअद नोमानी, छाया त्रिपाठी, शगुफ्ता नसरीन, अल्फरूक़ मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल शहनाज़ महजबीन, पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल, सुल्ताना परवीन,फिरोज़ अहमद, हम्माद आज़मी, मोहम्मद अफज़ल आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420