“भारत को जानो प्रतियोगिता” की चीफ गेस्ट होंगी आशिकी फिल्म की अभिनेत्री अनु अग्रवाल
मऊ। भारत विकास परिषद, मऊ की अध्यक्ष डा. अलका राय ने मंगलवार को सहादतपुरा स्थित एक हाल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होने वाले “भारत को जानो प्रतियोगिता” के द्वितीय चरण में जनपद स्तर पर संपन्न होने बाला प्रतियोगिता मऊ में 15 अक्टूबर को नगर के आशीर्वाद मैरेज हाल में होगा। डा. राय ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशिकि फिल्म की अभिनेत्री व अनु अग्रवाल फाउंडेशन की मुखिया अनु अग्रवाल होंगी। जो जनपद मे दो दिनों तक रहेंगी। डा. अलका राय ने बताया कि 15 को प्रतियोगिता संपन्न कराने के बाद अनु अग्रवाल 16 अक्टूबर को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बच्चों से मिलेंगी व योगा का प्रशिक्षण देंगी। इसके बाद वे वापस चली जाएंगी।
इस प्रतियोगिता को जनपद स्तर पर दो चरणों में संपन्न कराया जाता है इसका प्रथम चरण 7 अक्टूबर को संपन्न करा लिया गया है इसमे जनपद के कुल 23 विद्यालयो के हजारो छात्रों ने भाग लिया इसमे सभी विद्यालयों की दो–दो टीमे सेलेक्ट कर ली गई है। दूसरे चरण मे क्वीज प्रतियोगिता रखी गई है इसमे आडियो, विडिओ व बर्जर राउंड शामिल है। यहां पर इन टीमों का सेलेक्शन होने के बाद उन्हें यहां से पुरस्कृत करते हुए प्रांत स्तर, क्षेत्र स्तर व राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए भेज दिया जाएगा। डा. राय ने कहा की भारत विकास परिषद सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारत को जानो के प्रकल्प प्रमुख प्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष रवीश तिवारी, महिला सदस्य नुपूर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विशाल पाण्डेय, राम नरेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Thank you for coming and giving us such good coverage!Bharat Vikas Parishad needs all the support so that it can make a difference in society.Many thanks.Dr Alka Ray