ब्रह्मस्थान आटो/बस सटैण्ड पर कैम्प लगाकर वाहन चालकों को किया गया यातायात के प्रति जागरुक
मऊ। यातयात माह नवम्बर 2017 के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा चलाये जा रहे यातयात जागरुकता अभियान के क्रम में दिनांक 08.11.17 को थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत ब्रह्मस्थान आटो/बस सटैण्ड पर कैम्प लगाकर वाहन चालकों/उपस्थित लोगों को यातायात के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें मोटरसाईकिल/वाहन न चलाये तथा मानक से ज्यादा सवारी बैठाकर न चलाये, यातायात नियमों का पालन करे, वाहन का नम्बर साफ व सही लिखावाये कलात्मक व चमकीले धाँतु के न हो, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन कदापि न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नशा के सेवन कदापि न करें तथा वाहन चालक ड्राइवरी लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित कागजात सदैव अपने पास रखें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें। यातायात नियमों सम्बन्धित पम्पलेट बांटे गये। इस दौरान भारी संख्या में वाहन चालक व यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के साथ उपस्थित रहे।