बिग बॉस जितने के बाद ‘भाभी जी’ की मस्ती जारी
बिग बॉस सिजन-11 का खिताब जितने वाली शिल्पा शिंदे इन दिनों जमकर मस्ती करने में जुटी हुई हैं. पूरे देश से उनको जीत की बधाईयां मिल रही हैं. और वो लगातार इस जीत के जश्न में डूबी हुई हैं. ताजा तस्वीर मुंबई की एक पार्टी का है. इस पार्टी में शिल्पा शिंदे ने जमकर मस्ती की और बॉलीवुड के कई गांनों पर डांस भी किया. हम आपको बता दें कि शिल्पा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हराकर शिल्पा ने यह टाइटल और अपने नाम 44 लाख की धनराशि भी की है. लगभग 100 दिन बिग बॉस के घर पर कैद रहने के बाद शिल्पा अब अपने फ्रैंड्स और फैमिली के साथ ज्यादा से ज्याद समय बिता रही हैं से ज्यादा वक्त बिता रही हैं.