बचके भईया, पुलिस कठोर हो रही है पीएम ने बोला है
(आनन्द कुमार)
बस क्या है, कोतवाली नगर मऊ की पुलिस जीप आकर नगर के निजामुद्दीनपुरा डीसीएसके पीजी कालेज पर 30 मिनट खड़ी हो गयी आवागमन बंद सा हो गया। फालतू घुमने वाले रास्ते बदल दिये या जो पकड़ में आ गये उन्हें लाकॅ डाउन का मतलब समझ में आ गया। पोस्ट बाद में इसलिए कर रहाँ हूँ कि पुलिस के कार्य में बाधा न हो पोस्ट पढ़ कर लोग एलर्ट न हो। कोतवाल साहब गये अब जिसे एलर्ट होना है हो जाए, क्योंकि प्रधानमंत्री ने बोला है कठोरता होगा और अभी तो एक घंटा भी नहीं हुआ। कुछ वाहन का चालान भी हुआ है,कुछ कोतवाली के चाहरदीवारी में गया, कुछ दुकानदार को डांट भी पड़ी है, बिना मास्क के घुम रहे लोग फटकारे भी गये हैं।
खैर पुलिस अधीक्षक महोदय से जरूरी भी है,कुछ जनता लाकॅ डाउन केवल अभी पढ़ पा रही है समझेगी पुलिस से ही। 
