देशहित में रंगों के माध्यम से फाइन आर्ट सेंटर के कलाकारों की अपील
आजमगढ़। विश्व कला दिवस के अवसर पर फाइन आर्ट सेंटर के कलाकारों ने कोरोना हारेगा भारत जीतेगा विषय पर अपनी संवेदनशीलता चित्रों व् स्लोगन के माध्यम से व्यक्त की।कलाकारों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहकर कोरोना मुक्त भारत की परिकल्पना में सोशल डिस्टेन्सिग को दर्शाया। कोरोना को हराने में संकल्प व् सयंम की महत्ता बताई।घर पर रहें सुरक्षित रहें, सरकारी नियमों की लक्ष्मणरेखा न लांघे।अति आवश्यक हो तो मास्क लगा कर ही बाहर निकलें। डॉक्टर, पुलिस, मीडिया, सफाईकर्मी हॉकर्स व् उन सभी के प्रति सम्मान दर्शाया जो कोरोना वॉरियर्स के रुप में हमारी रक्षा/सुरक्षा में प्रयासरत है।
कहते है हजार शब्दों से कहीं अधिक एक चित्र सन्देश संप्रेषित करने में सक्षम होता है।4 वर्ष के नन्हे कलाकारों से लेकर 40 वर्ष के करीब 35 कलाकारों ने अपनी संकल्प शक्ति से कोरोना को हराने के लिए आमजन से अपील की ।

