पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के सभी विद्यार्थियों को गणवेश वितरित
घोसी/मऊ। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत धरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा को और बेहतर बनाने व गुणवत्ता संवर्द्धन की दिशा में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पूर्णतः गणवेश के साथ पहचान पत्र की व्यवस्था की गयी।
इस विद्यालय के अध्यापक डॉ रामविलास भारती ने सभी विद्यार्थियों को उनका व्यक्तिगत पहचान पत्र प्रदान करने के साथ ही कक्षा में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अध्यापक डॉ भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को अध्याधुनिक बनाने की दिशा में व्यक्तित्व विकास को और बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करना ही हमारा नैतिक दायित्व है। कहाकि प्रत्येक माह में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के पुस्तक कापी आदि का खर्च भी वहन करेगें। विद्यालय में अधिक उपस्थिति करने के लिये अधिक से अधिक दोस्ती करनी होगी।साथ ही बच्चों को सामायिक ज्ञान से भी अवगत कराये।इस अवसर पर रिजवान अहमद,अमीरुद्दीन अंसारी,प्रभारी प्रधानाध्यापक फूलवंती शाही,कमलेश राय,नफीस अहमद, बादामी देवी,मेहंदी हसन आदि उपस्थित रहे।