पल्लवी ने बोला ! भाजपा की नीतियां बाटों, झूठ बोलो एवं राज करो है
अमिला/मऊ। बड़रॉव ब्लॉक अंतर्गत दरगाह मोड़ पर सोमवार को राजनैतिक एवं व्यवस्था परिवर्तन हेतु संकल्पित किसान कमेरा जन जागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अति अतिथि अपना दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल, सोनेलाल पटेल को नमन करते हुए जन सभा को संबोधित कर कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी किसानों के चेहरे की मुस्कान और उनके आंगन की रोशनी बारी-बारी से केंद्र एवं राज्य सरकारों ने छीनने का काम किया है। किसान विरोधी नीतियों के कारण आज किसानों का शोषण एवं कर्जो के कारण भुखमरी एवं आत्महत्या के लिये विवश हो रहे है। वही बीजेपी की नीतियां बांटो एवं झूठ बोलो व राज करो के सहारे सत्ता में पहुंच कर पिछड़ा एवं दलित समाज की दुश्मन बन उनकी भावनाओं को कुचलने का काम कर देश के नौजवानो, किसानों ,व्यापारियों के साथ धोखा कर रही है और दूसरी तरफ उद्योगपतियों के हाथों देश को बेचने की तैयारी कर हमें मानसिक गुलाम बनाने जा रही है। उन्होंने अपना दल के मिशन को मजबूती प्रदान करने के लिये लोगों को संकल्पित करते हुऐ आगामी उप चुनाव एवं निकाय चुनाव के मद्देनजर जोश भरते हुए पूरे कमेरा समाज को सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहने को कहा। सम्मेलन की अध्यक्षता देवनाथ सिंह एवं संचालन अपना दल के जिला अध्यक्ष श्रीकांत पटेल ने किया।
इस अवसर पर उदल राजभर, राम मिलन राजभर, अलगू राम, रामधारी सिंह, मार्कण्डेय सिंह, महातम पटेल, जयगोविंद पटेल, श्रीराम सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।